दपूरे के मेडिकल विभाग का सालाना सम्मेलन

कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे का इंडियन रेलवे मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (आइआरएमएसए) का दो दिवसीय सालाना सम्मेलन व कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमइ) का आयोजन किया गया. 22 व 23 नवंबर को हुए इस कार्यक्रम का थीम ‘प्रिवेंशन टू इंटरवेंशन’ था. इसका आयोजन गार्डेनरीच के दपूरे सेंट्रल अस्पताल में किया गया. रेलवे बोर्ड के रेलवे हेल्थ सर्विसेस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 24, 2014 1:25 AM

कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे का इंडियन रेलवे मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (आइआरएमएसए) का दो दिवसीय सालाना सम्मेलन व कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमइ) का आयोजन किया गया.

22 व 23 नवंबर को हुए इस कार्यक्रम का थीम ‘प्रिवेंशन टू इंटरवेंशन’ था. इसका आयोजन गार्डेनरीच के दपूरे सेंट्रल अस्पताल में किया गया. रेलवे बोर्ड के रेलवे हेल्थ सर्विसेस के महानिदेशक डॉ एमके बुधलाकोटी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. दपूरे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. दपूरे के मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ अरविंद रे, स्वास्थ्य निदेशक डॉ एपी पटनायक व अन्य मौके पर मौजूद थे.

डॉ बुधलाकोटी ने कहा कि रेलवे के लोगों को रेलवे के डॉक्टर क्वालिटी स्वास्थ्य परिसेवा मुहैया कर रहे हैं. श्री राधेश्याम ने स्वास्थ्य कार्यक्रम की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में जागरूकता की भी जरूरत बतायी. सम्मेलन व सीएमइ कार्यक्रम का लक्ष्य मरीजों को बेहतर उपचार व आधुनिक मेडिकल जानकारी के जरिये मुहैया कराना है. इससे पहले डॉक्टर रे ने डॉ बुधलाकोटी, राधेश्याम व अन्य अतिथियों का स्वागत किया. डॉक्टर रे ने रेलकर्मियों को दपूरे सेंट्रल अस्पताल में दी जानेवाली स्वास्थ्य परिसेवा व विशेष उपचार की जानकारी दी. भारतीय रेलवे तथा राज्य के अस्पतालों से 140 प्रतिनिधि डॉक्टरों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. धन्यवाद ज्ञापन दपूरे सेंट्रल अस्पताल तथा आइआरएमएसए के संगठन सचिव डॉ बीएन झा ने दिया.

Next Article

Exit mobile version