हावड़ा मैदान में कपड़े की दुकान में लगी भयावह आग

मध्य हावड़ा अंतर्गत हावड़ा मैदान के मल्लिकफाटक के पास शनिवार देर रात कपड़े की एक दुकान में भयावह आग लग गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 15, 2025 12:56 AM

पांच इंजनों की मदद से आग पर पाया गया काबू

हावड़ा. मध्य हावड़ा अंतर्गत हावड़ा मैदान के मल्लिकफाटक के पास शनिवार देर रात कपड़े की एक दुकान में भयावह आग लग गयी. आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. आग की खबर मिलते ही पुलिस के साथ दमकल के पांच इंजन मौके पर पहुंचे और डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्निकांड में किसी के आहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान में रखे कपड़े पूरी तरह से जल गये. दुकान मालिक कार्तिक कुंडू ने बताया कि इस घटना में 10 लाख रुपये की क्षति हुई है. हालांकि उनका आरोप है कि दुकान में आग लगायी गयी है. दमकल विभाग व पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, जीटी रोड स्थित मल्लिकफाटक मोड़ के पास ब्लाउज की एक दुकान है. दुकान एक बहुमंजिली इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर है. शनिवार की रात को दुकान के अंदर से धुंआ निकलते देखा गया. इसकी खबर दुकान मालिक को दी गयी. दुकान मालिक कार्तिक कुंडू इसी इमारत के तीसरी मंजिल पर रहते हैं. वह तुरंत नीचे उतरे. स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. आग की लपटें बढ़ती चली गयीं. एक-एक कर दमकल के पांच इंजन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

आग कैसी लगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. दुकान मालिक ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी है. साजिश के तहत आग लगायी गयी है. बहरहाल, दमकल और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है