सॉल्टलेक स्टेडियम में हुई घटना की इडी करे जांच : अर्जुन सिंह
सॉल्टलेक स्टेडियम में हुई मेसी के कार्यक्रम की घटना को लेकर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि इस मामले की जांच तुरंत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) से करायी जानी चाहिए.
कहा- मेसी के कार्यक्रम में 100 करोड़ रुपये का हुआ स्कैम
संवाददाता, बैरकपुर.
सॉल्टलेक स्टेडियम में हुई मेसी के कार्यक्रम की घटना को लेकर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि इस मामले की जांच तुरंत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) से करायी जानी चाहिए. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में करीब 100 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है. सिंह ने कहा कि स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग मेसी को देखने आए थे, लेकिन उन्हें खिलाड़ी की झलक तक नहीं मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि फील्ड में मौजूद लोग फोटो खिंचवाने के लिए विशेष व्यवस्था में शामिल थे, जबकि आम जनता को मेसी देखने का मौका नहीं मिला. पूर्व सांसद ने बताया कि स्टेडियम में पानी की बोतलें 150-200 रुपये में बेची गयीं और मेसी को सुरक्षित तरीके से केवल 10 मिनट के भीतर स्टेडियम से बाहर ले जाया गया, जिस पर लोगों को आपत्ति है.
अर्जुन सिंह ने इसे सार्वजनिक हित के साथ धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि करीब 100 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ, जिसे उन्होंने स्कैम करार दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर माफी मांगी, क्योंकि सामने चुनाव होने वाला है. अर्जुन सिंह ने इडी से मामले की तुरंत जांच कराने की मांग की और कहा कि जनता के हित में कार्रवाई जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
