सीएम की जनसभा में चेन चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालिया कृष्णानगर जनसभा में शामिल तीन महिलाओं की सोने की चेन चोरी करने के आरोप में रविवार को झारखंड की एक महिला को गिरफ्तार किया गया.
प्रतिनिधि,कल्याणी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालिया कृष्णानगर जनसभा में शामिल तीन महिलाओं की सोने की चेन चोरी करने के आरोप में रविवार को झारखंड की एक महिला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक महिला से चोरी की तीन चेन बरामद की गयी है.
नदिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह कृष्णानगर रेलवे स्टेशन से आरोपी महिला रूपाली देवी को गिरफ्तार किया. उसका घर झारखंड के दुमका में है. कृष्णानगर कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृष्णानगर कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा की थी. इस जनसभा में शामिल हुईं तीन महिलाओं ने इससे पहले चेन चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू की थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस घटना की आलोचना करते हुए आरोप लगाया था कि राज्य में अराजकता स्पष्ट रूप से दिखायी दे रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित उच्च सुरक्षा वाली जनसभा में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं. जनसभा ग्राउंड से तीन महिलाओं की सोने की चेन चोरी हो गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
