शेख शाहजहां केस के गवाह की हत्या की साजिश मामले में एक और अरेस्ट

शेख शाहजहां से जुड़े मामले में मुख्य गवाह भोलानाथ घोष की हत्या की साजिश के आरोप में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 15, 2025 12:58 AM

पीड़ित की सुरक्षा में घर पर पुलिस की तैनाती

प्रतिनिधि, बशीरहाट.

शेख शाहजहां से जुड़े मामले में मुख्य गवाह भोलानाथ घोष की हत्या की साजिश के आरोप में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गुलाम हुसैन मोल्ला बताया गया है. पुलिस ने शनिवार रात उसे हासनाबाद इलाके से गिरफ्तार किया. इससे पहले पुलिस ने उत्तम सरदार उर्फ सुशांत और रूहुल कुद्दुस शेख नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में अब तक कुल तीन गिरफ्तारी हो चुकी है.

पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. भोलानाथ घोष के परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी ट्रक चालक अमिल मोल्ला अभी भी फरार है, जबकि एफआइआर में नाम न होने के बावजूद पुलिस ने गुलाम मोल्ला को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि गुलाम मोल्ला मुख्य आरोपी अमिल मोल्ला का सहयोगी है.

क्या है घटना : नजाट थाना क्षेत्र के बसंती राजमार्ग पर बोयरमारी पेट्रोल पंप के पास गत बुधवार को भोलानाथ घोष बशीरहाट कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में भोलानाथ के बेटे सत्यजीत घोष (32) और कार चालक साहनूर मोल्ला (27) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि भोलानाथ गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन इसे सड़क हादसा नहीं, बल्कि हत्या की साजिश मानते हैं. सुरक्षा व्यवस्था के तहत, गवाह भोलानाथ घोष के घर के पास पुलिस तैनात की गयी है. पुलिस उनके घर आने वाले लोगों की जांच-पड़ताल और चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दे रही है. घर पर 24 घंटे सुरक्षा में पुलिसकर्मी मौजूद हैं. उल्लेखनीय है कि भोलानाथ घोष शेख शाहजहां के घर पर राशन भ्रष्टाचार के मामले में ईडी अधिकारियों की छापेमारी के दौरान ईडी टीम पर हुए हमले के मुख्य गवाह हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है