कोरियोग्राफर बनने के लिए रुपये मांगा था युवक, मौसी की हत्या की कोशिश
कोलकाता: मुंबई जाकर कोरियोग्राफर बनने के लिए एक युवक ने अपनी मौसी से रुपये की मांग की. मौसी ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इस पर युवक ने मौसी की हत्या करने की कोशिश की. ... इसके बाद वह कमरे से कान की बाली व रुपये लेकर भाग निकला. वहीं, अस्पताल ले जाने पर […]
कोलकाता: मुंबई जाकर कोरियोग्राफर बनने के लिए एक युवक ने अपनी मौसी से रुपये की मांग की. मौसी ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इस पर युवक ने मौसी की हत्या करने की कोशिश की.
इसके बाद वह कमरे से कान की बाली व रुपये लेकर भाग निकला. वहीं, अस्पताल ले जाने पर त्वरित इलाज होने के कारण उनकी जान बच गयी.
घायल महिला का नाम बानी चक्रवर्ती (70) है. वह इंटाली इलाके के साउथ सियालदह रोड की रहने वाली है. अस्पताल में पुलिस को दिये गये बयान के बाद छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी को उसके मित्रा के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार युवक का नाम निलय राय चौधरी (22) व विजय कर (22) है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी के गहने बरामद कर लिये गये हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इंटाली इलाके में उसके ही कमरे में उसकी बहन शर्मिष्ठा राय के साथ रहती है.
शर्मिष्ठा के बेटे निलय राय चौधरी को डांस का काफी शौक है. हाल के दिनों में वह डांस सीखने के लिए मुंबई जाने की जिद कर रहा था. उसे 20 हजार रुपये देने से उसकी मां ने इनकार कर दिया था, जिसके बाद से वह उससे रुपये मांग रहा था. उसने भी रुपये देने से उसे मना कर दिया. लेकिन सोमवार शाम को अपने एक दोस्त के साथ वह अचानक उसके कमरे में आ धमका और उसे डरा-धमका कर रुपये मांगने लगा. मना करने पर दोस्त के साथ मिल कर उसने गमछे से उसका गला दबाना शुरू कर दिया. अचेत होने पर दोनों वहां से भाग निकले. इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को सियालदह इलाके से गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से घर से चोरी के गहने भी बरामद कर लिये गये है.
