दुष्कर्म पीड़िता आइरिश युवती की हालत में सुधार

कोलकाता: दुष्कर्म की शिकार आयरलैंड की युवती की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. जल्द ही उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया जायेगा.... नींद की अतिरिक्त गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश के बाद उसे पोर्ट इलाके के निजी अस्पताल में शनिवार रात भरती कराया गया था. 21 वर्षीय इस युवती के घरवालों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

कोलकाता: दुष्कर्म की शिकार आयरलैंड की युवती की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. जल्द ही उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया जायेगा.

नींद की अतिरिक्त गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश के बाद उसे पोर्ट इलाके के निजी अस्पताल में शनिवार रात भरती कराया गया था. 21 वर्षीय इस युवती के घरवालों को सूचना देने के साथ ही कोलकाता पुलिस के विमेन ग्रिवेंस सेल के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद अधिकारियों ने पीड़िता का बयान भी लिया.

बारासात दुष्कर्म : तीन गिरफ्तार
बारासात में कॉलेज छात्र की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम सैफुल मोल्ला, गोपाल नस्कर व भोला बताये गये हैं. मामले में अब तक छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बारासात के ब्लॉक दो अंतर्गत कामदुनी गांव में शुक्रवार रात छात्र का शव मिला था. घटना को लेकर काफी बवाल हुआ. पुलिस जांच में जुटी है.