पर्यावरण संबंधी प्रावधानों का पालन करती हैं सभी अनुषंगी कंपनियां : कोल इंडिया

कोलकाता : कोल इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि कोयला उत्पादन करने वाली उसकी अनुषंगियां पर्यावरण व टिकाऊपन संबंधी प्रावधानों का पालन करती हैं. हालांकि प्रावधानों के पालन नहीं हो पाने के कुछ चुनिंदा मामले हो सकते हैं. कंपनी ने यह सफाई ऐसे समय दी है जब कैग ने पाया है कि कोल इंडिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 26, 2020 2:31 AM

कोलकाता : कोल इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि कोयला उत्पादन करने वाली उसकी अनुषंगियां पर्यावरण व टिकाऊपन संबंधी प्रावधानों का पालन करती हैं. हालांकि प्रावधानों के पालन नहीं हो पाने के कुछ चुनिंदा मामले हो सकते हैं.

कंपनी ने यह सफाई ऐसे समय दी है जब कैग ने पाया है कि कोल इंडिया की कोयला उत्पादन करने वाली सात में से छह अनुषंगियों ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा तय पर्यावरण नियमों का पालन नहीं किया है. कोल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एके झा ने कहा, ‘मैंने कैग की रिपोर्ट को नहीं देखा है लेकिन हमारे अपने पर्यावरण मानक हैं. हम अपनी स्थिरता रिपोर्ट सार्वजनिक भी करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘आप इन सबका पालन किये बिना इतनी बड़ी सरकारी कंपनी नहीं चला सकते हैं. सभी अनुषंगियां बहुत हद तक इन मानकों का पालन करती हैं. हमारा परिचालन आठ राज्यों में हैं. ऐसे में मानकों के पालन नहीं हो पाने के कुछ चुनिंदा मामले हो सकते हैं.’

Next Article

Exit mobile version