CAA-NRC के खिलाफ ममता ने निकाली रैली, कहा- जनता को गुमराह कर रहे हैं मोदी-शाह

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. साथ ही ममता ने हैरत जताया कि आखिर कौन सच बोल रहा है. संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में यहां बिधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 4:12 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. साथ ही ममता ने हैरत जताया कि आखिर कौन सच बोल रहा है. संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में यहां बिधान सरनी स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा से मार्च की अगुवाई कर रहीं ममता ने कहा कि झारखंड की जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को हरा कर इस ‘अहंकारी’ पार्टी को करारा जवाब दिया है.

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा से शुरू हुआ यह मार्च शहर के गांधी भवन जा कर संपन्न हुआ. ममता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसी (को देश भर में लागू करने) के बारे में न तो कोई चर्चा हुई है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव है.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लेकिन कुछ ही दिन पहले, भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनआरसी देश भर में लागू होगा. दोनों ही बयान एक दूसरे के विरोधाभासी हैं. हमें इस बात पर हैरत हो रही है कि आखिर कौन सच बोल रहा है.’ उन्होंने कहा कि भाजपा देश को विभाजित करने की कोशिश कर रही है लेकिन भारत के लोग ऐसा नहीं होने देंगे.