नौकरानी से दुष्कर्म का आरोप

कोलकाता: सॉल्टलेक के एक मकान में नौकरानी का काम करनेवाली किशोरी ने मकान मालिक के विरुद्ध कई बार दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. विधाननगर थाना की पुलिस ने घटना के सिलसिले में मकान मालिक सोमनाथ राय चौधरी को हिरासत में लिया है. ... बताया जाता है कि दक्षिण 24 परगना के गोसाबा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 8:24 AM

कोलकाता: सॉल्टलेक के एक मकान में नौकरानी का काम करनेवाली किशोरी ने मकान मालिक के विरुद्ध कई बार दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. विधाननगर थाना की पुलिस ने घटना के सिलसिले में मकान मालिक सोमनाथ राय चौधरी को हिरासत में लिया है.

बताया जाता है कि दक्षिण 24 परगना के गोसाबा की रहनेवाली एक किशोरी ने 28 फरवरी को सॉल्टलेक के बीए ब्लॉक के आठ नंबर मकान में नौकरानी का काम आरंभ किया था. आरोप है कि मकान मालिक सोमनाथ राय चौधरी ने इस दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

उसने घटना की शिकायत उसकी पत्नी से की, लेकिन पत्नी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर वह कुछ दिनों पहले भाग कर अपने घर गोसाबा पहुंची. उसने अपनी मां के साथ गोसाबा थाना जाकर मकान मालिक सोमनाथ राय चौधरी के विरुद्ध दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी. गोसाबा थाना की शिकायत पर विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने मकान मालिक सोमनाथ राय चौधरी को हिरासत में लिया. इधर, पीड़िता के पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार किया जायेगा.