बंगाल में बंद पड़े एयरपोर्ट का नवीकरण करेगी सरकार : ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में बंद पड़े हवाई अड्डों का नवीकरण कर छोटे विमानों के संचालन के लिए उन्हें उपयोग में लायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बताया कि सभी मुख्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर 27 हेलीपैड बनाये गये हैं.... ममता बनर्जी ने ट्वाट किया, ‘आज अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2019 12:08 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में बंद पड़े हवाई अड्डों का नवीकरण कर छोटे विमानों के संचालन के लिए उन्हें उपयोग में लायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बताया कि सभी मुख्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर 27 हेलीपैड बनाये गये हैं.

ममता बनर्जी ने ट्वाट किया, ‘आज अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस है. हमारी बंगाल सरकार ने छोटे विमान सेवाओं के संचालन के लिए बालूरघाट, मालदा, कूचबिहार आदि प्रयोग में नहीं आने वाले छोटे हवाई अड्डों के नवीकरण के लिए पहल की है.’

उन्होंने लिखा, ‘कोलकाता से गंगासागर, दीघा, मालदा और बालूरघाट के बीच हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं. सभी मुख्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर 27 हेलीपैडों का निर्माण किया गया है.’ संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1996 में 7 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस घोषित किया था.