केंद्र पर आरोप लगाने के पहले अपने गिरेबान में झांकें ममता बनर्जी : कैलाश विजयवर्गीय

– राज्य के तकनीकी विभाग ने बांग्ला में प्रश्न पत्र के लिए क्यों नहीं की पहल कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जेईई की परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी के साथ गुजराती में आयोजित करने तथा बांग्ला भाषा सहित क्षेत्रीय भाषा नहीं करने पर आलोचना की थी. गुरुवार को भाजपा के महासचिव व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 7, 2019 8:58 PM

– राज्य के तकनीकी विभाग ने बांग्ला में प्रश्न पत्र के लिए क्यों नहीं की पहल

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जेईई की परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी के साथ गुजराती में आयोजित करने तथा बांग्ला भाषा सहित क्षेत्रीय भाषा नहीं करने पर आलोचना की थी. गुरुवार को भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ममता बनर्जी पर पलटवार किया है.

श्री विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के पहले ममता जी अपने गिरेबान में झांकिये. 2013 में आपकी सरकार के टेक्निकल विभाग ने बांग्ला भाषा में जेईई की पहल क्यों नहीं की? जबकि नेशनल टेक्निकल विभाग ने राज्य सरकार से मांगा था, लेकिन आपकी सरकार सो रही थी. उस पत्र का कोई जवाब नहीं दिया. पश्चिम बंगाल की बदतर शिक्षा व्यवस्था के लिए बतौर मुखिया सिर्फ आप जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा, प्रिय डिवाइडर दीदी, भाषा के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश से आपके वोट नहीं बढ़ेंगे. आपने और आपके विभाग ने कभी भी जेईई की परीक्षा बांग्ला में कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र नहीं लिखा है. उन्होंने कहा कि आपकी सरकार सो रही है और आपका राज्य के शिक्षा व्यवस्था पर कोई ख्याल नहीं है.

Next Article

Exit mobile version