वैशाखी के साथ ममता बनर्जी के घर पहुंचे शोभन, लिया भाई फोटा
कोलकाता : भाई फोटा लेने के लिए ममता बनर्जी के प्रिय कानन उर्फ शोभन चटर्जी अपने महिला मित्र वैशाखी बनर्जी को संग लेकर ममता बनर्जी के घर कालीघाट पहुंचे. इसके साथ ही उनकी घर वापसी की चर्चा तेज हो गयी है. लोगों की चर्चाओं को इसलिए बल मिल रहा है, क्योंकि शनिवार को ही वैशाखी […]
कोलकाता : भाई फोटा लेने के लिए ममता बनर्जी के प्रिय कानन उर्फ शोभन चटर्जी अपने महिला मित्र वैशाखी बनर्जी को संग लेकर ममता बनर्जी के घर कालीघाट पहुंचे. इसके साथ ही उनकी घर वापसी की चर्चा तेज हो गयी है. लोगों की चर्चाओं को इसलिए बल मिल रहा है, क्योंकि शनिवार को ही वैशाखी बनर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के घर गयी थी.
वहां पर उनके साथ लंबे समय तक चर्चा हुई. बैठक के बाद श्री चटर्जी ने बैशाखी के साथ राजनीतिक विषय पर चर्चा की बात से इनकार नहीं किया था. उस दिन की मुलाकात को लेकर चर्चा होने लगी थी कि शोभन चटर्जी भाजपा का संग छोड़ फिर से तृणमूल कांग्रेस में लौट सकते हैं. भाई फोटा लेने जब वह ममता के घर पहुंचे तो लोग यह मानने लगे हैं कि अब शोभन किसी भी वक्त तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा बन जायेंगे.
उल्लेखनीय कि अगस्त माह में तृणमूल कांग्रेस से नाराज श्री चटर्जी अपने महिला मित्र बैशाखी के साथ भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन वह भाजपा में कई मुद्दों को लेकर नाराज चल रहे थे और भाजपा की गतिविधियों में शामिल नहीं हो रहे थे.
मंगलवार की दोपहर को शोभन वैशाखी को संग लेकर कालीघाट स्थित ममता के घर पहुंच गये वह लगभग आधे घंटे तक मुख्यमंत्री के आवास में रहें. हालांकि भाई फोटा लेने के बाद वापस लौटते वक्त वह तृणमूल कांग्रेस में वापसी के सवाल पर उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया.
