भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास ”धर्म गार्जियन-2019” शुरू

कोलकाता : भारत और जापान के सैन्‍य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘धर्म गार्जियन-2019’ शनिवार को शुरू हो गया है. यह अभ्यास तीन दिनों तक भारत के मिजोरम के वैरेंटे में स्थित काउंटर इनसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्‍कूल (सीआइजेडब्ल्यूएस) में चलेगा.... इस सैन्‍य अभ्‍यास में भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्‍फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2019 1:24 AM

कोलकाता : भारत और जापान के सैन्‍य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘धर्म गार्जियन-2019’ शनिवार को शुरू हो गया है. यह अभ्यास तीन दिनों तक भारत के मिजोरम के वैरेंटे में स्थित काउंटर इनसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्‍कूल (सीआइजेडब्ल्यूएस) में चलेगा.

इस सैन्‍य अभ्‍यास में भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्‍फ डिफेंस फोर्स (जेजीएसडीएफ) के 25-25 सिपाही अपने-अपने देशों में आतंकी गतिविधियों से निबटने के लिए अपने अनुभवों को साझा करेंगे. ‘धर्म गार्जियन’ दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग सहित सामरिक संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में भारत ने 2018 में शुरू किया था.