दुर्गापूजा में हर दिन हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कोलकाता : मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि दुर्गापूजा के महोत्सव के दौरान कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश होती रहेगी. गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बहुत अधिक तो नहीं, लेकिन षष्ठी, सप्तमी और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 4, 2019 1:30 AM

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

कोलकाता : मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि दुर्गापूजा के महोत्सव के दौरान कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश होती रहेगी. गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बहुत अधिक तो नहीं, लेकिन षष्ठी, सप्तमी और अष्टमी को भी छिटपुट बारिश होगी, उसके बाद फिर आसमान साफ हो जायेगा. गुरुवार को पंचमी के दिन सुबह से ही कोलकाता के आसमान में बादल छाये हुए थे और हल्की बारिश भी हुई.

षष्ठी, सप्तमी और अष्टमी को भी छिटपुट बारिश होगी. कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, नदिया जिले में भी रह-रह कर छिटपुट बारिश होती रहेगी. हालांकि विभाग ने ये भी पूर्वानुमान जारी किया है कि नवमी से मध्यम बारिश होगी. षष्ठी से लेकर दशमी तक दुर्गा पूजा घूमने का जो उत्साह रहता है, उस बीच इंद्रदेव बरसते रहेंगे, जिससे पूजा के उत्साह में थोड़ी कमी हो सकती है. इसे लेकर दुर्गा पूजा आयोजकों में भी चिंता है.

Next Article

Exit mobile version