कड़ी सुरक्षा के बीच आज गृहमंत्री अमित शाह करेंगे सॉल्टलेक में पूजा पंडाल का उद्घाटन

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को सॉल्टलेक के बीजे ब्लॉक के दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. श्री शाह शाम सात बजे पूजा मंडप में पहुंचेंगे. इसे लेकर कार्यक्रम स्थल सहित संलग्न इलाके में भारी सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. सोमवार को एसपीजी की एक विशेष टीम ने सुरक्षा का विशेष जायजा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 10:01 AM

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को सॉल्टलेक के बीजे ब्लॉक के दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. श्री शाह शाम सात बजे पूजा मंडप में पहुंचेंगे. इसे लेकर कार्यक्रम स्थल सहित संलग्न इलाके में भारी सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. सोमवार को एसपीजी की एक विशेष टीम ने सुरक्षा का विशेष जायजा लिया. अधिकारियों ने पूजा पंडाल कमेटी के सदस्यों और पुलिस अधिकारियों से भी बात की.

सुरक्षा को लेकर पूजा कमेटी को भी कई तरह के सुझाव दिये गये हैं. इधर, केंद्रीय बलों की तैनाती के साथ ही विधाननगर की पुलिस की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था में जनाव तैनात रहेंगे. मालूम हो कि रविवार को केंद्रीय वाहिनी के सीओ महेश कुमार ने भी बीजे ब्लॉक पूजा मंडल का जायजा लिया था. साथ ही विधाननगर पुलिस के एसबी विभाग, फायर विभाग समेत अन्य विभाग की टीम ने भी सुरक्षा को लेकर पहले से ही पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए इलाके का दौरा किया था.

सॉल्टलेक की बीजे ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति के ऑर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट उमा शंकर घोष दस्तीदार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के आने को लेकर हम सभी खुश हैं.