लुटेरे ने निगल ली सोने की चेन, पुलिस परेशान, खिला रहे हैं केला

पुलिस के हाथ आया चेन छीननेवाला लेकिन चेन निकालने में छूट रहे पसीनेउल्टाडांगा मेन रोड में रेलवे ब्रिज के नीचे महिला से छीना सोने की चेनलोगों की मदद से पकड़ा गया आरोपी, पकड़े जाने से पहले निगला चेनकेला खिला कर चेन निकालने की कोशिशकोलकाता : सड़क किनारे अकेली जा रही युवती के गले से सोने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 10:55 AM

पुलिस के हाथ आया चेन छीननेवाला लेकिन चेन निकालने में छूट रहे पसीने
उल्टाडांगा मेन रोड में रेलवे ब्रिज के नीचे महिला से छीना सोने की चेन
लोगों की मदद से पकड़ा गया आरोपी, पकड़े जाने से पहले निगला चेन
केला खिला कर चेन निकालने की कोशिश
कोलकाता :
सड़क किनारे अकेली जा रही युवती के गले से सोने की चेन छीन कर एक बदमाश भागने की कोशिश करने लगा. पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी को लोगों ने काफी कोशिश के बाद पकड़ लिया. लोगों के हाथ आने के पहले ही उसने चेन निगल ली.

घटना मानिकतल्ला थाना क्षेत्र के उल्टाडांगा मेन रोड स्थित उल्टाडांगा रेलवे ब्रिज के नीचे अंडरपास में गुरुवार रात की है. पीड़ित युवती का नाम याज्ञाश्री कुमारी है. वह उत्तर 24 परगना के सोदपुर की रहनेवाली है. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद मुस्ताक (36) है. वह उत्तर 24 परगना के श्यामनगर का रहनेवाला है. खबर पाकर मानिकतल्ला थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को थाने में ले आयी. काफी कोशिश के बावजूद छिनताई की चेन उसके पास से बरामद नहीं हुई. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी ने बताया कि उसने चेन को निगल लिया है.

यह जान कर आरोपी को अस्पताल ले जाकर एक्स-रे करवाया गया. इसमें चेन के पेट में मौजूद होने की जानकारी मिली. चेन शरीर के बाहर निकालने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को केला खिलवा कर उसके पेट से चेन बाहर निकलवाने की कोशिश कर रही थी.