मोहन भागवत ने प्लास्टिक मुक्त समाज व देश बनाने का किया आह्वान

कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने देश को सिंगल यूज प्लास्टिक (एसओपी) मुक्त देश और समाज बनाने का आह्वान करते हुए इसे लेकर आम लोगों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. श्री भागवत रविवार को हावड़ा के तांतबेड़िया में आरएसएस के 37 विचार परिवार (सहयोगी संगठनों) के साथ आयोजित बैठक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2019 9:23 PM

कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने देश को सिंगल यूज प्लास्टिक (एसओपी) मुक्त देश और समाज बनाने का आह्वान करते हुए इसे लेकर आम लोगों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. श्री भागवत रविवार को हावड़ा के तांतबेड़िया में आरएसएस के 37 विचार परिवार (सहयोगी संगठनों) के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि आरएसएस समाज के विभिन क्षेत्रों में काम करता है. समाज के कल्याण के लिए विभिन्न गतिविधियों से जुड़ा हुआ है. संघ की गतिविधियों में देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के आयाम को भी शामिल किया गया है. वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि सरसंघचालकजी ने सभी से सिंगल यूजड प्लास्टिक के वर्जन को उपयोग नहीं करने का आग्रह किया है

उन्‍होंने कहा कि प्लास्टिक वातावरण के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक है. देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा तथा इसे लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी. जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम के आयोजन किये जायेंगे. पर्यावरण को बचाने के लिए उन्होंने वृक्षारोपण पर भी जोर दिया.

Next Article

Exit mobile version