फॉर्म में धर्म के कॉलम में मानवता को भी दी जगह

कोलकाता : राज्य के कम से कम 50 कॉलेजों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म में धर्म के कॉलम में ह्यूमनिटी (मानवता), धर्मनिरपेक्ष और गैर धार्मिक विकल्प जोड़े हैं. सबसे पहले यह प्रयोग बेथुन कॉलेज ने किया. कॉलेज के ऑनलाइन फॉर्म में दिये गये अलग-अलग कॉलम में एक बिंदु रिलीजन का भी है. इस कॉलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 2:20 AM

कोलकाता : राज्य के कम से कम 50 कॉलेजों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म में धर्म के कॉलम में ह्यूमनिटी (मानवता), धर्मनिरपेक्ष और गैर धार्मिक विकल्प जोड़े हैं. सबसे पहले यह प्रयोग बेथुन कॉलेज ने किया. कॉलेज के ऑनलाइन फॉर्म में दिये गये अलग-अलग कॉलम में एक बिंदु रिलीजन का भी है. इस कॉलम में सबसे पहले ‘ह्यूमनिटी’ (मानवता) रखा गया है.

इसके बाद हिंदुज्म, सिक्ख, मुस्लिम, ईसाई व अन्य विकल्प दिये गये हैं. छात्र विकल्प चुन सकते हैं. बेथुन कॉलेज के बाद कुछ अन्य कॉलेजों ने भी यह कदम उठाया है. ऑल बंगाल प्रिंसिपल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ सुबीरेश भट्टाचार्य का कहना है कि कुछ कॉलेजों ने ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म में रिलीजन के कॉलम में ‘ ह्यूमनिटी ’ को पहले रखा है.
इससे छात्रों को सुविधा होगी. कई छात्र अपना धर्म खुल कर नहीं बताना चाहते हैं. अब उनके पास एक विकल्प रहेगा. शहर के पुराने बेथुन कॉलेज की प्रिंसिपल ममता रायचाैधरी ने भी इसी तरह का तर्क दिया .
स्नातक कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्र अपनी धार्मिक मान्यता गुप्त रख सकेंगे. यह निर्णय तब लिया गया जब कई डिग्री कोर्स के अभ्यर्थियों ने कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन के दौरान अपनी धार्मिक पहचान घोषित करने की जरूरत पर सवाल उठाये थे.
प्रवेश प्रक्रिया में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि यह देखा गया कि कई अभ्यर्थी उस खाने में स्वयं को नास्तिक घोषित कर रहे थे जिसमें उन्हें अपने धर्म का उल्लेख करना था. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने निर्णय किया कि फॉर्म भरने वाले छात्रों को ‘मानवता’ का विकल्प मुहैया कराया जाये.
यह सुविधा पहले ऑनलाइन आवेदनों के लिए मुहैया करायी गयी. उत्तर कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज ने भी छात्रों को धर्मनिरपेक्ष और गैर धार्मिक जैसे विकल्प मुहैया कराये हैं. जिन कालेजों ने ‘ ह्यूमनिटी’ (मानवता) को एक विकल्प के तौर पर मुहैया कराया है उनमें मौलाना आजाद कॉलेज, राममोहन कॉलेज, बंगबासी मॉर्निंग कालेज, महाराज श्रीशचंद्र कॉलेज और मिदनापुर शहर का मिदनापुर कॉलेज शामिल है.