महानगर के तीन थानों में एफआइआर दर्ज

कोलकाता : मंगलवार की शाम को भाजपा द्वारा निकाली गयी रैली के पहले व रैली के दौरान लेनिन सरणी व कॉलेज स्ट्रीट इलाके में अशांति फैलाने के आरोप में कोलकाता के तीन थानों में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. कोलकाता पुलिस सूत्र बताते हैं कि थाने में दर्ज किसी भी एफआइआर में भाजपा अध्यक्ष अमित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2019 5:23 AM

कोलकाता : मंगलवार की शाम को भाजपा द्वारा निकाली गयी रैली के पहले व रैली के दौरान लेनिन सरणी व कॉलेज स्ट्रीट इलाके में अशांति फैलाने के आरोप में कोलकाता के तीन थानों में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. कोलकाता पुलिस सूत्र बताते हैं कि थाने में दर्ज किसी भी एफआइआर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नाम का जिक्र नहीं है.

सभी एफआइआर अज्ञात लोगों के खिलाफ किया गया है. बताया जा रहा है कि अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में विद्यासागर कॉलेज की छात्रा सुश्वेता मोकाल ने शिकायत दर्ज करायी है, जबकि जोड़ासांको थाने में पुलिस की तरफ से स्वत: मामला दर्ज किया गया है. वहीं रैली शुरू होने के पहले लेनिन सरणी में होर्डिंग खोल रहे निगम कर्मियों को काम में बाधा देने, कोलकाता नगर निगम की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के अलावा पुलिस के साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों को भी काम में बाधा देने के आरोप में चुनाव आयोग की तरफ से न्यू मार्केट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

जोड़ासांको थाने में दर्ज शिकायत में पुलिस ने 23 व अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज शिकायत पर पुलिस ने 35 लोगों को मिलाकर कुल 58 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि न्यू मार्केट थाने में दर्ज शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक रैली की शुरुआत से लेकर कॉलेज स्ट्रीट में झमेला स्थल तक के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को खंघाला जा रहा है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि झमेले में जुड़े किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा. सभी को कड़ी सजा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version