रानीगंज : आरएमपी एसोसिएशन का वार्षिक समारोह

रानीगंज : रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन का रानीगंज शाखा का प्रथम वार्षिक समारोह रविवार को रानीगंज के आईएमए हॉल में संपन्न हुए. इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य स्वास्थ्य दिवेन्दू भगत, रानीगंज के बीएमओएच मनोज शर्मा, डॉ दिलीप सिंह, डॉ डी गांगुली, डॉ आरके सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 25, 2019 2:59 AM
रानीगंज : रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन का रानीगंज शाखा का प्रथम वार्षिक समारोह रविवार को रानीगंज के आईएमए हॉल में संपन्न हुए. इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य स्वास्थ्य दिवेन्दू भगत, रानीगंज के बीएमओएच मनोज शर्मा, डॉ दिलीप सिंह, डॉ डी गांगुली, डॉ आरके सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस समारोह के संयोजन करता संस्था के अध्यक्ष विकास राउत, उपाध्यक्ष मानस कुमार मंडल, सचिव सैयद गुलाम सादिक, अतिरिक्त सचिव मोहम्मद मुमताज अली, कोषाध्यक्ष गोपाल रजक आदि उपस्थित थे. इस मौके पर बीएमओएच मनोज शर्मा ने आरएमपी प्रैक्टिशनर्स को ग्रामीण अंचल में लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने में आने वाली समस्या का हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया. दिवेन्दू भगत ने कहा कि राज्य सरकार जहां बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है,
वहीं दूसरी ओर रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर भी अपने स्तर से लोगों को चिकित्सा प्रदान कर रहे हैं, जो सराहनीय है. इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि बीएमओएच मनोज शर्मा के नेतृत्व में बीते दिन रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर को ट्रेनिंग दी गई. बताया कि बीएमओएच ने निर्देश दिए है की किसी भी रूप में रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को महिलाओं की डिलीवरी नहीं करानी है.
रानीगंज ब्लॉक में 240 मेडिकल प्रैक्टिशनर्स में 150 रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एमपी ने वार्षिक समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हर संभव मदद मिल रही है जिस कारण रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी. वहीं इस मौके पर संस्था के बीते वित्तीय वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया.

Next Article

Exit mobile version