कोलकाता : मदन मित्रा ने कुत्तों संग मनाया वैलेंटाइंस डे

कोलकाता : अपने नायाब अंदाज से सुर्खियों में रहनेवाले पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने वैलेंटाइंस डे को खास अंदाज में मनाया. उन्होंने देशप्रेमिक संहति क्लब की ओर से 20 आवारा कुत्तों के गले में रेडियम पट्टी बांधी जिससे इन कुत्तों की पहचान दूर से ही हो जाये और दुर्घटना का कारण ना बनें.... इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 4:21 AM

कोलकाता : अपने नायाब अंदाज से सुर्खियों में रहनेवाले पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने वैलेंटाइंस डे को खास अंदाज में मनाया. उन्होंने देशप्रेमिक संहति क्लब की ओर से 20 आवारा कुत्तों के गले में रेडियम पट्टी बांधी जिससे इन कुत्तों की पहचान दूर से ही हो जाये और दुर्घटना का कारण ना बनें.

इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य महानगर के पांच हजार आवारा कुत्तों के गले में रेडियम पट्टी बांधना है. इस दौरान क्लब की ओर से 200 कुत्तों को बिरयानी खिलायी गयी. श्री मित्रा ने बताया कि जल्द ही वह कुत्तों की सुरक्षा के लिए एक हेल्पलाइन खोलने जा रहे हैं. साथ ही उनके लिए एंबुलेंस सेवा भी जारी करने की योजना है.