गंगा में गंदगी फैलाने में बिहार झारखंड भी लेकिन सबसे आगे है बंगाल

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की गंगा पर रिपोर्ट नयी दिल्ली : गंगा सफाई को लेकर किये गये दावे खोखले नजर आ रहे हैं. ‘क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया’ के सर्वे के मुताबिक, देश के 97 में से 66 कस्बों का कम-से-कम एक नाला गंगा नदी में खुलता है. इनमें से 31 पश्चिम बंगाल में थे. गंगा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 11, 2019 6:49 AM

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की गंगा पर रिपोर्ट

नयी दिल्ली : गंगा सफाई को लेकर किये गये दावे खोखले नजर आ रहे हैं. ‘क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया’ के सर्वे के मुताबिक, देश के 97 में से 66 कस्बों का कम-से-कम एक नाला गंगा नदी में खुलता है. इनमें से 31 पश्चिम बंगाल में थे. गंगा की सबसे बुरी हालत पश्चिम बंगाल में है.

पश्चिम बंगाल में गंगा से सटे करीब 40 कस्बों के 78 फीसदी नाले सीधे नदी में गिरते हैं. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां गंगा के किनारे स्थित 21 कस्बों के नाले का पानी गंगा नदी में गिरता है. सर्वेक्षण एक दिसंबर, 2018 से शुरू किया गया था. सर्वे में मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर द्वारा फोकस किये गये चार प्राथमिकता वाली जगहों पर फोकस किया गया. सर्वे में सफाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस, ड्रेनेज सिस्टम और स्थानीय स्तर पर बने सॉलिड वेस्ट प्लांट को शामिल किया गया.

Next Article

Exit mobile version