घरवाले बचाना चाह रहे थे बिजली, बेटे की गयी जान

कोलकाता : घर के अंदर बने रिजर्वर के खुले ढक्कन के कारण अंदर गिरने से एक डेढ़ वर्ष के मासूम की मौत हो गयी. घटना बेहला के पर्णश्री के आदर्श नगर की है. मृत मासूम का नाम अर्पित तालुकदार है. काफी ढूंढने के बाद घरवालों को दो घंटे बाद रिजर्वर के अंदर बच्चे का शव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2018 4:05 AM
कोलकाता : घर के अंदर बने रिजर्वर के खुले ढक्कन के कारण अंदर गिरने से एक डेढ़ वर्ष के मासूम की मौत हो गयी. घटना बेहला के पर्णश्री के आदर्श नगर की है. मृत मासूम का नाम अर्पित तालुकदार है.
काफी ढूंढने के बाद घरवालों को दो घंटे बाद रिजर्वर के अंदर बच्चे का शव दिखा. इसकी खबर पर्णश्री थाने की पुलिस को मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि घर की टंकी पर पानी चढ़ाने के लिए मोटर चालू करने पर काफी बिजली बिल आ रहा था. इसके कारण घरवालों ने रिजर्वर के अंदर से ही पानी बाल्टी में निकालकर घर का कामधंधा करना शुरू कर दिया.
सोमवार को बाल्टी से पानी भरकर महिला कमरे में काम में व्यस्त थी. इसी बीच पास में खेल रहा डेढ़ वर्षीय अर्पित तालुकदार का गेंद रिजर्वर में गिर गया. उसे देखने के दौरान वह मासूम भी रिजर्वर में गिर पड़ा.,, इधर काफी देर तक घर के मासूम को नहीं देख पाने के कारण घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया.
दो घंटे की तलाशी के बाद उसका बच्चा रिजर्वर में गिरा हुआ दिखा. परिवार के सदस्यों ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी कि एक छोटी सी लापरवाही बच्चे की जान ले लेगी. इस घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version