नहीं होगा किसी राज्य के साथ सौतेला व्यवहार
कोलकाता : केंद्रीय कोयला व ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा है कि केंद्र सरकार देश के विकास के लिए कटिबद्ध है. केंद्र की पहली प्राथमिकता देश का विकास करना है. यह सरकार सिर्फ एनडीए की सरकार नहीं, बल्कि देश की जनता की सरकार है. श्री गोयल ने ये बातें गुरुवार को […]
कोलकाता : केंद्रीय कोयला व ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा है कि केंद्र सरकार देश के विकास के लिए कटिबद्ध है. केंद्र की पहली प्राथमिकता देश का विकास करना है. यह सरकार सिर्फ एनडीए की सरकार नहीं, बल्कि देश की जनता की सरकार है. श्री गोयल ने ये बातें गुरुवार को महानगर में प्रदेश भाजपा कार्यालय दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहीं.
उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद पहली बार कोलकाता आया हूं. कोल इंडिया के अधिकारियों को दिल्ली बुलाने के बजाय कोल इंडिया आकर ही अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंचा. सरकार देश भर में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए काम करेगी. शहर से लेकर हर गांव में बिजली पहुंचे, इसकी व्यवस्था की जायेगी. किसी भी राज्य के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार नहीं करेगी. हरेक राज्य के निवासी देश के लोग हैं. देश व जनता का विकास ही हमारी सरकार का लक्ष्य है. ऐसे में किसी राज्य सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करने का सवाल ही नहीं उठता.
प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने श्री गोयल का स्वागत किया. श्री गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इसके लिए प्रदेश के पदाधिकारी से लेकर एक-एक कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. आनेवाले दिनों में बंगाल में भाजपा के जनाधार को और अधिक बढ़ाने के साथ जनता की सेवा की राजनीति हमें करनी पड़ेगी. हमें पूरा विश्वास है कि बंगाल को लेकर भाजपा ने जो लक्ष्य निर्धारित किये हैं, उन्हें प्राप्त करने में हम सफल होंगे. लेकिन इसके लिए हमें काम करने की आवश्यकता है.
