पश्चिम बंगाल में दिव्यांगों के लिए योजना से दो लाख लोगों को मिलेगा लाभ, बोलीं ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दिव्यांगों को एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी. यह लाभ 40 फीसदी या उससे अधिक विकलांगता वाले लोगों को मिलेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2018 में इससे जुड़ी एक योजना की शुरुआत की थी.... मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में सोमवार को कहा कि इस साल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 12:29 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दिव्यांगों को एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी. यह लाभ 40 फीसदी या उससे अधिक विकलांगता वाले लोगों को मिलेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2018 में इससे जुड़ी एक योजना की शुरुआत की थी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में सोमवार को कहा कि इस साल की शुरुआत में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना करीब दो लाख दिव्यांगों को लाभान्वित करेगी. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के मौके पर बनर्जी ने कहा कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले लोगों को योजना के तहत एक हजार रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमने 2018 में ‘मानबिक’ योजना शुरू की थी. इससे दो लाख लोगों को लाभ मिलेगा. हमने इस योजना के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.’