कोलकाता : शोभन का भाजपा में स्वागत है : दिलीप घोष

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि अगर शोभन चटर्जी भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताते हैं तो उस पर जरूर विचार होगा. हालांकि उन्होंने अभी तक इस तरह की कोई इच्छा जाहिर नहीं की है. जहां तक उनको पता है वह अभी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 6:49 AM
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि अगर शोभन चटर्जी भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताते हैं तो उस पर जरूर विचार होगा. हालांकि उन्होंने अभी तक इस तरह की कोई इच्छा जाहिर नहीं की है.
जहां तक उनको पता है वह अभी भी तृणमूल कांग्रेस में बने हुए हैं. लिहाजा इस तरह की संभावना का कोई तुक नहीं है. इतना जरूर है कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है और इसका हृदय विशाल है. लिहाजा इसका दरवाजा सबके लिए खुला है. पहले वह भाजपा में आने के लिए अपनी इच्छा जाहिर करें, तब आगे की बात होगी.
उन्होंने कहा कि ममता ने फिरहाद हकीम को मेयर बना कर साफ कर दिया कि वह काम के आदमी को नहीं, बल्कि करीब के आदमी को महत्व देती हैं.
यही वजह है कि तृणमूल कांग्रेस में मेयर के रूप में सफल पारी खेलने वाले और पंचायत मंत्री के रूप में अपनी बेहतर सेवा देनेवाले सुब्रत मुखर्जी को दरकिनार करते हुए ममता बनर्जी ने फिरहाद को मेयर बनाया. इससे साबित होता है कि ममता बनर्जी को चाटुकार लोग ज्यादा पसंद हैं. इसके अलावा ममता बनर्जी का यह कदम मुस्लिम तुष्टीकरण के लिहाज से उठाया गया है, क्योंकि हाल के दिनों में मुसलमानों के बीच उनके मुस्लिम प्रेम को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं.
लोगों को लगने लगा है कि ममता उनका इस्तेमाल कर रही हैं. लिहाजा लोग उनसे दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में ममता बनर्जी फिरहाद को मेयर बना कर मुसलमानों को यह संदेश देना चाहती हैं कि वह उनकी हितैषी हैं.