चीन के कुनमिंग से म्यांमार होते हुए कोलकाता तक चलेगा बुलेट ट्रेन

कोलकाता : चीन अपने देश के उत्तर पश्चिमी इलाके में स्थित कुनमिंग से कोलकाता तक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है. कोलकाता में चीनी कॉन्सुलेट जनरल मा झनवु ने बांग्लादेश और म्यांमार के रास्ते चीन के कुनमिंग और भारत के कोलकाता के बीच एक बुलेट ट्रेन सेवा का सुझाव दिया.... उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 8:24 AM

कोलकाता : चीन अपने देश के उत्तर पश्चिमी इलाके में स्थित कुनमिंग से कोलकाता तक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है. कोलकाता में चीनी कॉन्सुलेट जनरल मा झनवु ने बांग्लादेश और म्यांमार के रास्ते चीन के कुनमिंग और भारत के कोलकाता के बीच एक बुलेट ट्रेन सेवा का सुझाव दिया.

उन्होंने कहा कि हालांकि अभी केवल यह एक विचार है जिसके कार्यरूप में आने में कई दशक लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि यह परियोजना वास्तविकता में बदल जाती है तो 2,000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने में केवल दो घंटे लगेंगे, जो हवाई यात्रा से भी कम समय है.