राज्य भाजपा की कार्यकारिणी समिति में 12 उपाध्यक्ष नियुक्त
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने राज्य में पार्टी की नयी टीम का गठन किया है.
प्रदेश पार्टी अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने बनायी अपनी टीम
नयी टीम में पांच महासचिव, 12 सचिव, एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय सचिव और एक संयुक्त कार्यालय सचिव शामिल
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने राज्य में पार्टी की नयी टीम का गठन किया है. बुधवार को पार्टी की ओर से नयी राज्य समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा की गयी. पार्टी के राज्यसभा सदस्य शमिक भट्टाचार्य पिछले साल राज्य भाजपा अध्यक्ष चुने गये थे. बुधवार को पार्टी की ओर से जारी नयी कार्यकारिणी समिति के 34 नामों में 12 उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, 12 सचिव, एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय सचिव और एक संयुक्त कार्यालय सचिव शामिल हैं. नयी समिति में उपाध्यक्ष के पद पर कई अहम बदलाव किये गये हैं. पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार संजय सिंह, राजू बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी, विधायक अग्निमित्रा पाॅल, विधायक दीपक बर्मन, जगन्नाथ चट्टोपाध्याय, सांसद मनोज तिग्गा, पूर्व केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक, अमिताभ राय, तनुजा चक्रवर्ती, प्रबल राहा और तृणमूल से आने वाले पूर्व विधायक तापस रााय को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. संगठन के संचालन को और मजबूत करने के लिए पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, पूर्व सांसद लाकेट चटर्जी, सांसद सौमित्र खां, बापी गोस्वामी और श्रीमती शशि अग्निहोत्री को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है. ज्योतिर्मय सिंह महतो, लाॅकेट चटर्जी और सांसद सौमित्र खां पुरानी समिति में भी शामिल थे.गौरतलब है कि नयी कमेटी में अनुभव और युवा नेतृत्व के बीच संतुलन साधने का प्रयास किया गया है. साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े पृष्ठभूमि वाले कार्यकर्ताओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गयी हैं.
नयी समिति में नये व पुराने नेताओं के बीच सामंजस्य बिठाने की कोशिश के साथ कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जो पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और सुकांत मजूमदार की कमेटी में भी शामिल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
