मिशनरीज के बचाव में उतरीं ममता बनर्जी, कहा : मदर टेरेसा की संस्था को बदनाम कर रही भाजपा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बचाव में उतर आयी हैं. इसके साथ ही ममता दी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला है. सुश्री बनर्जी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना मदर टेरेसा ने की थी. ये भाजपा वाले उन्हें भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 12, 2018 2:27 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बचाव में उतर आयी हैं. इसके साथ ही ममता दी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला है. सुश्री बनर्जी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना मदर टेरेसा ने की थी. ये भाजपा वाले उन्हें भी नहीं छोड़ रहे. उनके नाम को बदनाम करने की गंदी कोशिश की जा रही है. सिस्टर को टार्गेट किया जा रहा है. भाजपा किसी को भी नहीं छोड़ रही है. यह बहुत ही निंदनीय है. मिशनरीज ऑफ चैरिटी को गरीबों में गरीब के लिए काम करने दें.

उल्लेखनीय है कि रांची में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की संस्था निर्मल हृदय पर बच्चा बेचने का आरोप लगा है. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.कहा गया है कि चैरिटी के बैंक एकाउंट को सीज किया जायेगा. मिशनरीज ऑफ चैरिटीकेकोलकातास्थित मुख्यालय की प्रवक्ता सुनीता कुमार ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि उन लोगों को विश्वास नहीं होता कि रांची में ऐसा कुछ हुअा है. उन्होंने आशंका जतायी थी कि मिशनरीज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. एक विशेष धर्मस्थान को निशाना बनाया जा रहा है

Next Article

Exit mobile version