होंठ की जगह पेट का ऑपरेशन करनेवाले थे डॉक्टर
हावड़ा : चिकित्सकीय लापरवाही की घटना घुसुड़ी के जायसवाल अस्पताल में घटी. घर पर गिरने से होंठ के पास कटने का इलाज कराने के गये बच्चे का गॉलब्लैडर का ऑपरेशन किया जाने वाला था, लेकिन समय रहते परिजनों के हस्तक्षेप से इसे रोक दिया गया. जानकारी के अनुसार, लिलुआ के बेलूड़ रोड निवासी शिवम शर्मा […]
हावड़ा : चिकित्सकीय लापरवाही की घटना घुसुड़ी के जायसवाल अस्पताल में घटी. घर पर गिरने से होंठ के पास कटने का इलाज कराने के गये बच्चे का गॉलब्लैडर का ऑपरेशन किया जाने वाला था, लेकिन समय रहते परिजनों के हस्तक्षेप से इसे रोक दिया गया.
जानकारी के अनुसार, लिलुआ के बेलूड़ रोड निवासी शिवम शर्मा (5) सोमवार रात घर पर खेलते समय गिर गया, जिससे उसका होंठ कट गया. उसे इलाज के लिये जायसवाल अस्पताल में ले जाया गया. प्राथमिक चिकित्सका के बाद उसे मंगलवार को सर्जन से मिलने के लिए बोला गया था. मंगलवार को शिवम को सर्जन के पास लेकर जाया गया. परिजनों का आरोप है कि उस समय एक डॉकटर शिवम का प्रेसक्रिप्शन देखे बिना ही गॉल ब्लैडर के ऑपरेशन के लिए ले गया. परिजनों के बार-बार पूछने पर भी डॉक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया.
कुछ देर बाद बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन जबरन अंदर घुस गये. देखने पर पाया कि बच्चा दर्द से तड़प रहा है. उनको बताया गया कि गॉल ब्लैडर के ऑपरेशन के लिए उसके कमर में इंजेक्शन दिया गया था. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर के साथ झगड़ना शुरू किया. गलती की जानकारी होने के बाद डॉक्टर ने मांफी मांगी. इस विषय पर डॉक्टर ने कहा कि एक ही उम्र के अन्य रोगी का प्रेसक्रिप्शन देखकर डॉक्टर शिवम का ऑपरेशन करने जा रहा था. घटना के बाद शिवम के परिजन उसको लेकर घर वापस आ गये. घर वापस आने के बाद शिवम को दर्द होने पर उसे एक शिशु विशेषज्ञ के पास लेकर जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे देखरेख में रखा गया है. घटना को लेकर इलाके में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
