कोलकाता : भाजपा नेता पर हमले के विरोध में थाने में ज्ञापन

भाजपा ने तृणमूल समर्थकों पर लगाया आरोप कोलकाता : महानगर से महज कुछ ही दूरी पर बैरकपुर शिल्पांचल में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने बैकरपुर बीजेपी राज्य कमेटी के सदस्य व बैरकपुर शिल्पांचल के बीजेपी नेता धर्मपाल गुप्ता व उनके दामाद अमित गुप्ता पर बैरकपुर कोर्ट परिसर के सामने सरेआम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 6:48 AM
भाजपा ने तृणमूल समर्थकों पर लगाया आरोप
कोलकाता : महानगर से महज कुछ ही दूरी पर बैरकपुर शिल्पांचल में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने बैकरपुर बीजेपी राज्य कमेटी के सदस्य व बैरकपुर शिल्पांचल के बीजेपी नेता धर्मपाल गुप्ता व उनके दामाद अमित गुप्ता पर बैरकपुर कोर्ट परिसर के सामने सरेआम जानलेवा हमला किया.
इस घटना में धर्मपाल गुप्ता को गंभीर चोट लगी है. फिलहाल उन्हें कोलकाता के ईएम बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से इलाके में उत्तेजना का महौल है.
थाने में शिकायत दर्ज : धर्मपाल गुप्ता के दामाद अमित गुप्ता ने बताया कि इस घटना के खिलाफ बबलू चौधरी, धर्मेंद्र राउत, जितेंद्र राउत, गोपाल राउत, विशाल यादव, विष्णु सिंह व मनीष शुल्ला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घटना के खिलाफ थाने को सौंपा ज्ञापन: घटना के विरोध में शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही बैरकपुर भाजपा जिला अध्यक्ष अहिन दास के नेतृत्व में बैरकपुर थाना में ज्ञापन सौंपा गया. जिला अध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. यदि पुलिस द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. भाजपा समर्थकों का आरोप है कि पूरी घटना को इलाके के एक तृणमूल विधायक के इशारे पर अंजाम दिया गया है.
आरोप है कि टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर के पार्षद मनीष शुक्ला पर पहले भी भाजपा नेताओं और समर्थकों के साथ मारपीट व धमकाने का आरोप लगते रहा है, लेकिन विधायक के करीबी व पार्टी में पैठ होने के कारण पुलिस भी कार्रवाई से कतराती है. स्थानी लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह तृणमूल समर्थित होकर अपराधियों को बचाने का काम रह रही. सब कुछ जान कर भी आंख बंद कर तमाशबीन बना हुआ है.
इधर पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. फिलहाल इस मामले में ‌अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि कोर्ट परिसर में धर्मपाल गुप्ता के एक अभियुक्त की पेशी के दौरान वकीलों पर आपत्तिजनक टीका-टिप्पणी से माहौल गरमा गया और वकीलों के साथ उनकी हाथापाई हुई. उनके पास से एक 7 एमएम पिस्तौल भी बरामद किया गया है.