पश्चिम बंगाल HIV पीड़ित माता-पिता के संक्रमण से बच्चे को बचाने में शीर्ष पर, ममता का दावा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि एचआइवी संक्रमण को माता-पिता से बच्चों में स्थानांतरित होने से रोकने के मामले में राज्य पहले नंबर पर है. एचआइवी वैक्सिन अवेयरनेस डे पर ममता ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि केंद्र सरकार की एजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 12:46 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि एचआइवी संक्रमण को माता-पिता से बच्चों में स्थानांतरित होने से रोकने के मामले में राज्य पहले नंबर पर है. एचआइवी वैक्सिन अवेयरनेस डे पर ममता ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि केंद्र सरकार की एजेंसी नाको ने एचआइवी संक्रमण के माता-पिता से बच्चे तक पहुंचने की रोकथाम के मामले में पश्चिम बंगाल ने पहला स्थान प्राप्त किया है.’

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एजेंसी राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) ने 1990 के दशक की शुरुआत से एचआइवी को फैलने से रोकने और एड्स मरीजों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायीहै. ममता ने पहले कहा था कि ‘प्रिवेंशन ऑफ पेरेंट टू चाइल्ड ट्रांसमिशन’ कार्यक्रम को लागू करते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बंगाल में एचआइवी से संक्रमित 16.5 फीसदी गर्भवती महिलाओं के बच्चों तक यह संक्रमण पहुंचने से रोकने में सफलता पायी है.