पुलिस ने घटनास्थल से पति को लिया हिरासत में

पति व ससुरालवालों के खिलाफ मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप... पानागढ़ : वीरभूम जिले के मुरारई थाना अंतर्गत कनकपुर गांव में गृहवधू का फांसी से झूलता शव मिलने से इलाके में दहशत व्याप्त है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के पिता के अभियोग पर पुलिस ने मृतका जसमीन आरा परवीन (23) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 2:18 AM

पति व ससुरालवालों के खिलाफ मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप

पानागढ़ : वीरभूम जिले के मुरारई थाना अंतर्गत कनकपुर गांव में गृहवधू का फांसी से झूलता शव मिलने से इलाके में दहशत व्याप्त है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के पिता के अभियोग पर पुलिस ने मृतका जसमीन आरा परवीन (23) के पति कमाल हासन को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
झारखंड के महेशपुर थाना के धमकापाड़ा निवासी जसमीन के पिता जलालुद्दीन शेख का अभियोग है कि दो वर्ष पहले धूमधाम से पुत्री जासमीन आरा परवीन का निकाह वीरभूम के कनकपुर ग्राम निवासी व्यवसायी कमाल हसन के साथ किया था. दोनों की छह माह की एक संतान भी है. निकाह के बाद ही पति एवं उसने परिवार वाले जासमीन पर तरह-तरह के मानसिक तथा शारीरिक अत्याचार कर रहे थे. आनन-फानन में शव को दफनाने की कोशिश की जा रही थी.
अभियोग के बाद मौका-ए-वारदात से पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है.