सिक्के जमा लेने से इनकार करने पर बैंक के मैनेजर को पीटा

बैंककर्मियों ने किया था सिक्के लेने से इनकार... गुस्साये खाताधारकों ने बैंक मैनेजर के कक्ष में घुस कर की मारपीट, कंप्यूटरों को भी पहुंचाया नुकसान वीरभूम कोलकाता : वीरभूम स्थित यूको बैंक की एक शाखा में सिक्के जमा लेने से इनकार करने का खामियाजा बैंक मैनेजर को भुगतना पड़ा. बैंककर्मियों द्वारा सिक्के जमा लेने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 4:54 AM

बैंककर्मियों ने किया था सिक्के लेने से इनकार

गुस्साये खाताधारकों ने बैंक मैनेजर के कक्ष में घुस कर की मारपीट, कंप्यूटरों को भी पहुंचाया नुकसान
वीरभूम
कोलकाता : वीरभूम स्थित यूको बैंक की एक शाखा में सिक्के जमा लेने से इनकार करने का खामियाजा बैंक मैनेजर को भुगतना पड़ा. बैंककर्मियों द्वारा सिक्के जमा लेने से इनकार करने के बाद गुस्साये ग्राहक बैंक मैनेजर के कक्ष में घुस गये और उससे मारपीट की.
घटना गुरुवार की है. बैंक के कुछ ग्राहकों ने बताया कि बैंककर्मियों ने कहा कि वे सिक्के नहीं ले सकते हैं. कारण पूछने पर जवाब मिला कि बैंक के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है कि वह सिक्के को रख सके. आरबीआइ गाइडलाइंस के अनुसार कोई बैंक सिक्के लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं. आरोप है कि कुछ बैंक उपरोक्त गाइडलाइंस का अनुसरण नहीं कर रहे हैं.