संदिग्ध आइएस आतंकी मूसा ने जेलकर्मी पर किया हमला

कोलकाता: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के हाथों गिरफ्तार संदिग्ध आइएस आतंकी मोहम्मद मसीरुद्दीन उर्फ मूसा ने रविवार को अलीपुर सेंट्रल जेल में सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला किया. हमले में जेलकर्मी गोविंद चंद्र दे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल सुरक्षाकर्मी को निजी अस्पताल में भरती किया गया है. यह घटना रविवार सुबह 6.30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 8:52 AM
कोलकाता: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के हाथों गिरफ्तार संदिग्ध आइएस आतंकी मोहम्मद मसीरुद्दीन उर्फ मूसा ने रविवार को अलीपुर सेंट्रल जेल में सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला किया. हमले में जेलकर्मी गोविंद चंद्र दे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल सुरक्षाकर्मी को निजी अस्पताल में भरती किया गया है. यह घटना रविवार सुबह 6.30 बजे के करीब जेल के 13 नंबर सेल के अंदर घटी.
सूत्रों के मुताबिक, जेलकर्मी गोविंद चंद्र दे रोजाना की तरह सुबह की सैर के लिए विभिन्न वार्ड के कैदियों के सेल में लगे ताला को खोलकर आगे बढ़े थे, इतने में उन्होंने देखा कि संदिग्ध आतंकी मूसा अन्य कैदियों के बीच देशविरोधी आपत्तिजनक बयानबाजी कर उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहा है. यह देखकर ही उन्होंने मूसा को मना किया तो उसने उनके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर दिया. इस पर गोविंद नीचे गिरे. इसके बाद मूसा उनके पेट पर बैठ कर धारदार हथियार से उनके गले पर प्रहार करने लगा. अन्य कैदियों की मदद से गोविंद को मूसा के कब्जे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.
लोहे के टुकड़े को बना लिया हथियार
वहीं घटना की जानकारी के बाद राज्य के डीजी जेल अरुण गुप्ता अलीपुर जेल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्हें अन्य जेलकर्मियों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि किसी नुकीले लोहे को घिस-घिस कर मूसा ने उसे धारदार चाकूनुमा हथियार बना दिया था. उसने कथित तौर पर उसी हथियार की मदद से जेलकर्मी पर हमला किया. उस समय आसपास मौजूद अन्य उम्रकैद की सजा पाये कैदियों की मदद से मूसा के कब्जे से पीड़ित जेलकर्मी को छुड़ाया गया, वरना उसकी जान जा सकती थी.

इस घटना के बाद जेल प्रबंधन की तरफ से अलीपुर थाने में मूसा के खिलाफ जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद मूसा के सेल को बदलकर उसे आइसोलेटेड सेल में रखा गया है. इसके साथ ही पूरे मामले की अंदरूनी जांच का आदेश भी दिया गया है. मूसा को जेल में हथियार कहां से मिला, इसकी भी जांच का निर्देश दिया गया है.