भाजपा के गलत इरादों से सावधान रहें लोग : ममता
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर प्रदेश के प्रशासन को अस्थिर करने का आरोप लगाया और लोगों से कहा कि वे ऐसे किसी भी उकसावे को लेकर सतर्क रहें जिससे राज्य में सांप्रदायिक समस्या खड़ी न हो. दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद […]
खासतौर पर किसी बाहरी या अजनबी को लेकर. आपको कुछ भी अटपटा नजर आता है तो फौरन पुलिस का ध्यान उस तरफ आकर्षित करें. उन्होंने लोगों को आगाह किया कि वे ऐसे किसी जाल में न फंसें जिसमें लोगों को उकसाकर अथवा झूठे अभियान चलाकर समाज में कड़वाहट या दुश्मनी को बढ़ावा दिया जाये. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुये कहा कि केंद्र में एक सरकार है जो लोगों के फायदे के लिए काम करने की बजाय भाषण देने में ज्यादा व्यस्त है.
मुख्यमंत्री ने यहां गंगासागर के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि झर नाम से यहां झोपड़ियां निर्मित की जा रही हैं, जो बाहरी लोगों को संदेश देने के साथ क्षेत्रीय पर्यटन के विकास को बढ़ावा देंगी. अपनी सरकार का बखान करते हुए सीएम ने कहा कि हमने साढ़े छह साल के दौरान कई विकास कार्य किये हैं. राज्य में 90 फीसद लोगों के पास सरकार संचालित किसी न किसी योजना का लाभ पहुंचता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छह साल में 81 लाख लोगों को नौकरी मिली जबकि राज्य में आने वाले दिनों में कई निवेश कार्य किये जा रहे हैं.
