कालना : नरबलि से बचाये गये 8 शिशु

नारकेलडांगा ग्राम श्मशान घाट में तांत्रिक संन्यासिनी सोरेन ने की थी तैयारी पुलिस पर उपद्रवियों हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल छापेमारी में 45 उपद्रवी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी पानागढ़/बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिले की कालना महकमा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कालना थाना अंतर्गत नारकेलडांगा ग्राम स्थित क्षेत्रपाल पाड़ा में आठ शिशुओं को बलि चढ़ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2017 4:36 AM

नारकेलडांगा ग्राम श्मशान घाट में तांत्रिक संन्यासिनी सोरेन ने की थी तैयारी

पुलिस पर उपद्रवियों हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
छापेमारी में 45 उपद्रवी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी
पानागढ़/बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिले की कालना महकमा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कालना थाना अंतर्गत नारकेलडांगा ग्राम स्थित क्षेत्रपाल पाड़ा में आठ शिशुओं को बलि चढ़ने से बचा लिया. हालांकि पुलिस की कार्रवाई का उपद्रवियों ने भारी विरोध किया और उन पर हमला कर दिया. झड़प में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी और इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाकर 45 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया. इनमें संबंधित तांत्रिक व नदिया जिले का निवासी सन्यासिनी सोरेन भी शामिल है. पुलिस ने सभी आरोपियों को शुक्रवार को कालना महकमा कोर्ट में पेश किया.
क्या है घटना :
कालना महकमा पुलिस अधिकारी प्रियव्रत राय ने कहा कि सूचना मिली थी कि नारकेलडांगा ग्राम के क्षेत्रपाल पाड़ा के श्मशान घाट में काली पूजा के दौरान तांत्रिक सन्यासिनी सोरेन सिद्धि के लिए आठ शिशुओं की नरबलि देने की तैयारी में है. पुलिस ने इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई की. पुलिस टीम को संबंधित स्थल पर भेजा गया. मौके पर तांत्रिक आठ शिशुओं की नरबलि देने की प्रक्रिया में जुटा था. पुलिसकर्मियों ने बलि को बंद करने और शिशुओं को उसके कब्जे से लेने की कोशिश की. पुलिस की कार्रवाई का तांत्रिक ने विरोध किया. इस दौरान तांत्रिक के उपद्रवी समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस झड़प के बीच पुलिसकर्मियों ने सभी आठ बच्चों को वहां से निकाल लिया.
कालना : नरबलि से…
लेकिन उपद्रवियों की संख्या अधिक होने के कारण संघर्ष में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ उक्त इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें तांत्रिक सन्यासिनी सोरेन के साथ 45 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. इलाके में पुलिस की सघन गश्ती जारी है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को शुक्रवार को कालना महकमा कोर्ट में पेश किया गया.

Next Article

Exit mobile version