शरारती तत्वों ने नेताजी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पोती कालिख

सूरी (पश्चिम बंगाल) : राज्य के बीरभूम जिले में मंगलवार को नेताजी की एक प्रतिमा का अनावरण किया जाना था लेकिन उसके पहले ही शरारती तत्वों ने प्रतिमा को आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उस पर कोलतार पोत दिया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. नेताजी की प्रतिमा का पंचरा ग्राम पंचायत कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2017 10:54 AM

सूरी (पश्चिम बंगाल) : राज्य के बीरभूम जिले में मंगलवार को नेताजी की एक प्रतिमा का अनावरण किया जाना था लेकिन उसके पहले ही शरारती तत्वों ने प्रतिमा को आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उस पर कोलतार पोत दिया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. नेताजी की प्रतिमा का पंचरा ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अनावरण किया जाना था.

पुलिस ने बताया कि सुबह जब पंचायत कार्यालय का गेट खोला गया तब पता लगा कि प्रतिमा आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त कर दी गयी है. साथ ही प्रतिमा को कोलतार से विरुपित कर दिया गया था. इस घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपराधियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है.