केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साधा टीएमसी पर निशाना, कहा – राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं

कोलकाता पहुंच केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरीनी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2023 7:26 AM

कोलकाता/हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के कांथी के रामनगर में रविवार को भाजपा की जनसभा में केंद्रीय बाल व महिला कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस की जमकर आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यदि ऐसा नहीं होता, तो महिलाओं पर अत्याचार के मामले में पश्चिम बंगाल का स्थान देश में चौथे नंबर पर नहीं होता. एसिड हमले की बात की जाये, तो पूरे देश में बंगाल का स्थान एक नंबर पर है.

राज्य में महिलाओं की दशा चिंताजनक

बच्चों और महिलाओं की तस्करी के मामले में बंगाल पूरे देश में तीसरे स्थान पर है. पश्चिम बंगाल की धरती पर देवी दुर्गा, देवी काली की पूजा होती है. राज्य की मुख्यमंत्री भी एक महिला हैं. ऐसे में राज्य में महिलाओं की दशा काफी चिंताजनक है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अब बंगाल में परिवर्तन होना लगभग सुनिश्चित हो गया है.

बीजेपी ही करेगी पश्चिम बंगाल में विकास

पूर्व मेदिनीपुर के कांथी के रामनगर में रविवार को आयोजित भाजपा की सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरह ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को भ्रष्टाचार दीमक की तरह खा रहा है. छोटी राजनीति की वजह से यहां के लोग केंद्रीय सरकार की कोशिशों के बावजूद कुछ केंद्रीय परियोजनाओं से वंचित हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल में चिकन पॉक्स ने पसारा पांव, एक्सपर्ट कमेटी बनी

राज्य में आया बदलाव का समय

पश्चिम बंगाल में बदलाव का समय आ गया है. भाजपा के नेतृत्व में ही पश्चिम बंगाल का विकास संभव है.जनसभा के दौरान श्री मजूमदार ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 103 डिग्री बुखार के बीच रविवार को पश्चिम बंगाल के कांथी के रामनगर पहुंचे. ऐसी हालत में भी वह लोगों के बीच आये. वह जनसंपर्क करने आये.

Next Article

Exit mobile version