लच्छीपुर रेड लाइट इलाके में 10 ग्राम हेरोइन के साथ युवक हुआ गिरफ्तार
कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस फांड़ी इलाके में स्थित रेड लाइट एरिया लच्छीपुर के पास गुरुवार शाम को जीटी रोड पर पुलिस ने स्कूटी सवार युवक को 10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया
प्रतिनिधि, नियामतपुर
कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस फांड़ी इलाके में स्थित रेड लाइट एरिया लच्छीपुर के पास गुरुवार शाम को जीटी रोड पर पुलिस ने स्कूटी सवार युवक को 10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. युवक के पास से पुलिस ने तीन हजार रुपये नकद और ड्रग्स तौलने की एक छोटी मशीन भी बरामद की. युवक की पहचान आसनसोल के इस्माइल मोहल्ला निवासी आफताब आलम के रूप में हुई है.
वह आसनसोल से लच्छीपुर रेड लाइट एरिया में ड्रग्स बेचने के लिए आया था. पुलिस को पहले से ही इस बारे में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर नियामतपुर फांड़ी की पुलिस ने शाम करीब छह बजे जीटी रोड पर नाका चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान संदिग्ध स्कूटी चालक को रोका गया.
तलाशी में ड्रग्स, नकद रुपये और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने आफताब आलम को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल पर कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता और नियामतपुर फांड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
