ग्रामीणों की सहमति से न्यू केंदा ओसीपी क्वारी-3 में काम शुरू

बैठक में इसीएल न्यू केंदा ग्रुप ऑफ माइन्स के एजेंट प्रदीप कुमार विश्वास, खनन कंपनी सीएमएटी के प्रबंधन हीरूं बेग और स्थानीय खेपाडांगा आदिवासी पाड़ा के ग्रामीण प्रतिनिधि मौजूद रहे.

By GANESH MAHTO | October 11, 2025 11:26 PM

इसीएल ने मुआवजे व सुविधाओं का दिया भरोसा

जामुड़िया. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(इसीएल) के केंदा एरिया के अधीन न्यू केंदा एजेंट कार्यालय में शनिवार दोपहर को एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया. यह बैठक न्यू केंदा ओसीपी (ओपन कास्ट प्रोजेक्ट) क्वारी-03 को फिर से चालू करने को लेकर ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के उद्देश्य से बुलायी गयी थी.

बैठक में इसीएल न्यू केंदा ग्रुप ऑफ माइन्स के एजेंट प्रदीप कुमार विश्वास, खनन कंपनी सीएमएटी के प्रबंधन हीरूं बेग और स्थानीय खेपाडांगा आदिवासी पाड़ा के ग्रामीण प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ग्रामीणों की मांगें और इसीएल का आश्वासन: बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगें बारी-बारी से प्रबंधन के सामने रखीं. ग्रामीणों की मांगों को ध्यान से सुनने के बाद, इसीएल प्रबंधन ने उनके समाधान का आश्वासन दिया. काफी लंबी चर्चा के बाद, आखिरकार ग्रामीण ओसीपी में काम फिर से शुरू करने की बात पर सहमत हुए, जिसके बाद शनिवार शाम से ही न्यू केंदा ओसीपी क्यारी 3 में काम पुनः चालू हो गया.

बैठक में शामिल ग्रामीण प्रतिनिधियों, जिनमें रखोहरि हंसदा, संतोष बाउरी, और डोमन बासकी शामिल थे, ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन ने उनकी मुख्य मांगों को स्वीकार कर लिया है,जिनमे जिन खेतों में धान की फसल को नुकसान पहुँचा है, उसका उचित मुआवजा ईसीएल प्रबंधन द्वारा दिया जाएगा. ओसीपी के संचालन के दौरान यदि ब्लास्टिंग से किसी ग्रामीण के घर को क्षति पहुँचती है, तो उसकी मरम्मत का पूरा जिम्मा ईसीएल प्रबंधन का होगा. गांव में पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं ईसीएल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी. नये ओसीपी में खेपाडांगा आदिवासी पाड़ा के हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार(काम) मुहैया कराया जायेगा.

ग्रामीणों ने बताया कि इसीएल प्रबंधन को दो दिनों का समय दिया गया है, जिसके दौरान ग्राम समिति की बैठक आयोजित करने के बाद इसीएल प्रबंधन के साथ अंतिम बैठक की जायेगी. यह सहमति स्थानीय ग्रामीणों व इसीएल प्रबंधन के बीच सहयोग व संवाद के माध्यम से सकारात्मक परिणाम लेकर आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है