कैट का पूर्ण स्वदेशी ई कॉमर्स पोर्टल ‘भारत-ई-मार्केट’ कब होगा लॉन्च, जानें…

Bengal news, Asansol news : देश में व्यापारियों का सबसे मजबूत संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders - CAIT) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लोकल फॉर वोकल (Local for vocal) और आत्मनिर्भर भारत (Self reliant india) आह्वान पर पूर्ण स्वदेशी ई कॉमर्स पोर्टल भारत-ई-मार्केट (India-e-market) को अक्टूबर माह (Month of october) में लॉन्च करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2020 7:01 PM

Bengal news, Asansol news : आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : देश में व्यापारियों का सबसे मजबूत संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders – CAIT) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लोकल फॉर वोकल (Local for vocal) और आत्मनिर्भर भारत (Self reliant india) आह्वान पर पूर्ण स्वदेशी ई कॉमर्स पोर्टल भारत-ई-मार्केट (India-e-market) को अक्टूबर माह (Month of october) में लॉन्च करने का निर्णय लिया है.

कैट के पश्चिम बंगाल चैप्टर के चेयरपर्सन सुभाष अग्रवाला (West Bengal Chapter of CAIT Chairperson Subhash Agrawala) ने कहा कि ई- कॉमर्स व्यवसाय (E- commerce business) जो कोरोना से पहले 6 प्रतिशत था, वह बढ़कर 24 प्रतिशत हो गया है. शहरी क्षेत्र के 42 प्रतिशत लोग ई- कॉमर्स के जरिये ही मार्केटिंग (Marketing) कर रहे हैं. इस विषय को ध्यान में रखते हुए कैट ने पूर्ण स्वदेशी ई- कॉमर्स पोर्टल (E- commerce portal) तैयार किया, जिसे अक्टूबर माह में लॉन्च किया जायेगा.

व्यापारियों को मिलेगा इसका लाभ

श्री अग्रवाला ने कहा कि वर्ष 2007 में देश में इंटरनेट का उपयोग देश के सिर्फ 4 प्रतिशत लोगों तक ही सीमित था. वर्ष 2019 में यह बढ़कर 52.8 प्रतिशत हो गया. डिजिटल इंडिया (Digital India), मेक इन इंडिया (Make in India), स्टार्टअप इंडिया (Startup India), स्किल इंडिया (Skill India) आदि देश में ई कॉमर्स व्यवसाय को काफी प्रभावित किया है. कैट ने इस दिशा में देश के व्यपारियों के हितों को देखते हुए पूर्ण स्वदेशी ई कॉमर्स पोर्टल भारत-ई-मार्केट बाजार में उतारने का निर्णय लिया. यह व्यापारियों का, व्यापारियों द्वारा और व्यापारी एवं ग्राहक के लिए अपने किस्म का अलग तरह का पोर्टल होगा. ऑनलाइन व्यापार के माध्यम से व्यापारियों को इससे काफी फायदा मिलेगा.

Also Read: बांग्लादेश सीमा पर तस्करों ने किया हमला, तो बीएसएफ के जवानों ने की फायरिंग
ई- कॉमर्स रेगुलेटरी अथॉरिटी गठन करने की मांग

श्री अग्रवाला ने कहा कि देश में ई कॉमर्स कंपनियों ने अपनी गलत व्यापार नीति के कारण बाजार को काफी बर्बाद किया है. देश के छोटे व्यापारी इन कंपनियों की गलत नीति का शिकार न हों इसे लेकर ई कॉमर्स बाजार पर नियंत्रण रखने के लिए ई कॉमर्स नीति तत्काल लागू करने की मांग की है. इसके तहत ई कॉमर्स रेगुलेटरी अथॉरिटी (E-Commerce Regulatory Authority) गठन करने की अपील की है.

2026 तक देश में ई कॉमर्स का बाजार 200 बिलियन डॉलर होगा

श्री अग्रवाला ने कहा कि वर्तमान में देश में ई कॉमर्स का व्यवसाय 45 बिलियन डॉलर का है. वर्ष 2026 में यह 200 बिलियन डॉलर का होगा. भारत में इंटरनेट अर्थव्यवस्था 150 बिलियन से बढ़कर 2021 में 250 बिलियन डॉलर तक पहुंच जायेगी. ऐसे में अधिकांश लोग ऑनलाइन परिसेवा पर भी आश्रित होंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए कैट ने अपने व्यापारियों के हित में भारत-ई-पोर्टल लॉन्च करने का निर्णय लिया.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version