रानीगंज में विहिप की शोभायात्रा में दिखेगी महाकुंभ और अयोध्या धाम की झांकी

आनेवाले रामनवमी के त्योहार पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस बार शोभायात्रा में तीर्थराज प्रयाग में हालिया संपन्न महाकुंभ और अयोध्या के राममंदिर की झांकी प्रदर्शित की जायेगी. इसकी जोरदार तैयारी चल रही है. इस संबंध यहां विहिप कार्यालय में उसके पदाधिकारियों ने जानकारी दी. मौके पर विहिप के मध्य बंगाल उपाध्यक्ष, मनोज सराफ ने रामनवमी और आगामी शोभायात्रा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी.

By AMIT KUMAR | March 25, 2025 9:24 PM

रानीगंज.

आनेवाले रामनवमी के त्योहार पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस बार शोभायात्रा में तीर्थराज प्रयाग में हालिया संपन्न महाकुंभ और अयोध्या के राममंदिर की झांकी प्रदर्शित की जायेगी. इसकी जोरदार तैयारी चल रही है. इस संबंध यहां विहिप कार्यालय में उसके पदाधिकारियों ने जानकारी दी. मौके पर विहिप के मध्य बंगाल उपाध्यक्ष, मनोज सराफ ने रामनवमी और आगामी शोभायात्रा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने सभी लोगों को हिंदू नववर्ष और छह अप्रैल की रामनवमी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं. मनोज सराफ ने घोषणा की कि रानीगंज में हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस वर्ष, शोभायात्रा 7 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे श्राफ भवन से शुरू होगी. शोभायात्रा का मार्ग बड़ा बाजार, मारवाड़ी पट्टी, तिलक रोड, बर्न्स प्लॉट, स्टेशन रोड, एनएसबी रोड, शिशु बागान, डाल पट्टी मोड़ और थाना मोड़ से होकर श्राफ भवन तक होगा. इस वर्ष की शोभायात्रा में कई नये आकर्षण होंगे, जिनमें महाकुंभ की झांकी और राम मंदिर की झांकी शामिल हैं.मनोज सराफ ने बताया कि इस वर्ष रानीगंज के लोगों के लिए कई आश्चर्यजनक प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जिनका खुलासा शोभायात्रा के दिन ही किया जाएगा.

विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य इस वर्ष शोभायात्रा में 34 समितियों को शामिल करना है, जिनमें से 30 समितियों ने पहले ही भागीदारी की पुष्टि कर दी है. इस वर्ष, मातृ शक्ति भी शोभायात्रा में भाग लेगी, जिसमें दुर्गा वाहिनी की एक पूरी टीम अपने करतब दिखायेगी. मनोज सराफ ने रानीगंज के सभी समुदायों के लोगों से इस भव्य शोभायात्रा में भाग लेने का आग्रह किया. उन्होंने प्रशासन और पुलिस से मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ उनकी बैठकें हो चुकी हैं और एक और बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है