रानीगंज में हड़ताल को सफल बनाने के लिए ट्रेड यूनियनों का सम्मेलन

आगामी 20 मई को होने वाली एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया जैक(ज्वाइंट एक्शन कमेटी) की एक महत्वपूर्ण कन्वेंशन बांसड़ा कोलियरी के को-ऑपरेटिव हॉल में आयोजित की गयी. इस कन्वेंशन में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) ज्वाइंट एक्शन कमेटी की सभी प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने भाग लिया.

By AMIT KUMAR | April 29, 2025 9:30 PM

रानीगंज.

आगामी 20 मई को होने वाली एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया जैक(ज्वाइंट एक्शन कमेटी) की एक महत्वपूर्ण कन्वेंशन बांसड़ा कोलियरी के को-ऑपरेटिव हॉल में आयोजित की गयी. इस कन्वेंशन में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) ज्वाइंट एक्शन कमेटी की सभी प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने भाग लिया. स्थायी और ठेका मजदूरों की बड़ी उपस्थिति ने हड़ताल के प्रति उनके समर्थन को मजबूत तरीके से जाहिर किया. कन्वेंशन की कार्यवाही चार सदस्यीय प्रेसीडियम ने संचालित की. इसमें सीटू से मनोज दत्ता, इंटक से देबाशीष घोष, एआईटीयूसी से अमर सिंह और एचएमएस से छोटेलाल राजभर शामिल थे.

मजदूरों को एकजुट कर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

मुख्य वक्ता के रूप में ज्वाइंट बाइपार्टाइट कोल कमेटी फॉर द कोल इंडस्ट्री (जेबीसीसीआई) के सदस्य और सीएमएसआई केंद्रीय कमेटी के प्रमुख सुजित भट्टाचार्या ने मजदूरों को एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. सीएमएसआई की ओर से कलीमुद्दीन अंसारी ने अपने संबोधन में प्रस्ताव रखा कि हड़ताल की सफलता सुनिश्चित करने के लिये कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की सभी खदानों पर पिट मीटिंग आयोजित की जायेगी. इंटक से माणिक मंडल, एचएमएस से बिष्णु देव नूनिया (निराला), एटक के जीएस ओझा और अमर सिंह ने भी कन्वेंशन को संबोधित करते हुए मजदूरों से अपने अधिकारों के लिये संगठित रहने की अपील की.

कन्वेंशन में तय किया गया कि मजदूरों तक संदेश पहुंचाने के लिये पिट मीटिंग, धावड़ा मीटिंग और छोटी विभागीय बैठकों की श्रृंखला आयोजित की जायेगी. वक्ताओं ने कहा कि हड़ताल को सफल बनाकर मजदूरों के अर्जित अधिकारों की रक्षा की जायेगी और सरकार को उसकी श्रमिक विरोधी तथा जनविरोधी नीतियों को वापस लेने पर मजबूर किया जायेगा. मुख्य मांगों में चार श्रम संहिताओं को रद्द करना प्रमुख है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है