डीआरएम कार्यालय के गेट बंद होने से नाराज हुई ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, किया विरोध प्रदर्शन

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की ओर से बुधवार को आसनसोल डीआरएम कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने विरोधस्वरूप धरना प्रदर्शन किया गया.

By AMIT KUMAR | July 17, 2025 9:37 PM

आसनसोल.

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की ओर से बुधवार को आसनसोल डीआरएम कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने विरोधस्वरूप धरना प्रदर्शन किया गया. यूनियन के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी सुधीर राय ने आरोप लगाया कि रेलवे प्रशासन ने उनकी मान्यता प्राप्त यूनियन के साथ सौतेला व्यवहार किया है. सुधीर राय ने बताया कि कल से रेलवे प्रबंधन के साथ यूनियन के पदाधिकारियों की ‘स्थायी वार्ता प्रणाली (परमानेंट निगोशियेटिंग मशीनरी- पीएनएम) की बैठक शुरू होनी है. इसी सिलसिले में वे और उनके साथी बुधवार को डीआरएम कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन वहां पहुंचने पर देखा कि डीआरएम कार्यालय का मुख्य गेट बंद है.

छोटा गेट भी बंद, वरिष्ठ पदाधिकारी गेट के बाहर खड़े रहे

उन्होंने कहा कि यूनियन की ओर से पहले ही अनुरोध किया गया था कि एक छोटा गेट खुला रखा जाये, जिस पर डीआरएम ने स्वीकृति भी दी थी. बावजूद इसके वह गेट भी बंद पाया गया. नतीजतन यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को कार्यालय परिसर के बाहर खड़ा रहना पड़ा और उनकी गाड़ियों को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. सुधीर राय ने इसे एक स्वीकृत ट्रेड यूनियन के सम्मान के खिलाफ बताया और कहा कि जब कार्यालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी मौजूद थे तो गेट बंद रखने का कोई औचित्य नहीं था. उन्होंने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम यूनियन के वरिष्ठ अधिकारियों का जानबूझकर किया गया अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

विरोध में धरना प्रदर्शन जारी

इस घटना के विरोध में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की ओर से तत्काल डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया गया. यूनियन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की घटनाएं दोहरायी गयीं तो संगठन आंदोलन तेज करेगा. रेलवे प्रशासन की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है