डीवीसी बस्ती के बेघरों को दिलायेंगे पुनर्वास, चेयरमैन ने दिया भरोसा

डीवीसी की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत डीवीसी की जमीन कर कई दशकों से बसे सैकड़ों गरीब लोग बेघर हो चुके हैं. बेघर लोगों का सहयोग करने के लिए दलित बंधु डेवलपमेंट आगे आया है.

By AMIT KUMAR | July 8, 2025 9:35 PM

दुर्गापुर.

डीवीसी की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत डीवीसी की जमीन कर कई दशकों से बसे सैकड़ों गरीब लोग बेघर हो चुके हैं. बेघर लोगों का सहयोग करने के लिए दलित बंधु डेवलपमेंट आगे आया है. इस कार्य के लिए दुर्गापुर तृणमूल कांग्रेस एससी-ओबीसी तीन नंबर ब्लॉक की ओर से बेघर लोगों को एकजुट कर उनकी सूची तैयार की गयी है. तृणमूल ओबीसी के प्रतिनिधियों का दल कोलकाता स्थित दलित बंधु डेवलपमेंट कार्यालय पहुंचा एवं चेयरमैन प्रदीप बांसफोर से भेंट की. बेघर लोगों की सूची सौंपते हुए पुनर्वास दिलाने की अपील की. वहीं, चेयरमैन प्रदीप बांसफोर ने प्रतिनिधियों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. श्री मल्लिक ने कहा कि बस्ती के बेघर लोगों को पुनर्वास दिलाने सहित पांच प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन चेयरमैन ने दिया है.

इसमें पुनर्वास देना, जमीन का पट्टा, शिक्षा सुविधा, कार्यालय खोलना इत्यादि शामिल है. बेघर लोगों की सूची चेयरमैन ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाने एवं इस विषय में मुख्यमंत्री से सहयोग करने की अपील करने की बात कही है. मौके पर समाजसेवी पदारथ राम, ब्लॉक महासचिव अर्जुन मल्लिक व कई अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है