मतदाता विवाद के बीच तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष की बीएलओ को चेतावनी
यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.”
बांकुड़ा. कोतुलपुर ब्लॉक के लौग्राम इलाके में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. हाल ही में फर्जी मतदाताओं के आरोपों को लेकर सुर्खियों में रहे इस इलाके में अब तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष समीर कुमार बाग की चेतावनी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है.
मंच से दी गयी धमकी भरी टिप्पणी
तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित “भाषा विरोध आंदोलन” के मंच से समीर कुमार बाग ने सार्वजनिक रूप से कहा, “सर, काम शुरू हो चुका है. बीएलओ सावधान रहें, ताकि लौग्राम इलाके से एक भी नाम छूट न जाए. अगर छूटा, तो हम गांव वालों के साथ मिलकर निपट लेंगे. देखते हैं आप कब तक टिक पाते हैं.”
विपक्ष का तीखा हमला
इस बयान पर कोतुलपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष केशवी नागा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “बीएलओ को चेतावनी देना, चुनाव आयोग को चेतावनी देने के समान है. यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.”फर्जी मतदाता विवाद की पृष्ठभूमि
खबरों में पहले लौग्राम के बूथ संख्या 256 में फर्जी मतदाताओं के नाम सामने आये थे. आरोप था कि हिंदू बहुल इस गांव में कई मुस्लिम मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं, जिनका अस्तित्व नहीं है. ऐसे में तृणमूल अध्यक्ष की यह टिप्पणी और भी गंभीर मानी जा रही है.राजनीतिक हलचल और सवाल
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह विवाद राज्य की चुनावी पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है. विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल मतदाता सूची में संशोधन के नाम पर प्रशासन को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. अब नजर इस पर है कि चुनाव आयोग और कोतुलपुर प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
