सेल-आइएसपी से फोरम की मांग नियुक्त किये जायें आदिवासी युवा

बर्नपुर और आसपास के आदिवासी समुदाय के युवाओं की ठेका कर्मचारी के रूप में नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को आदिवासी स्टूडेंट्स एंड यूथ फोरम आसनसोल-दुर्गापुर के प्रतिनिधिमंडल ने सेल-आईएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआईसी) को ज्ञापन सौंपा.

By AMIT KUMAR | September 3, 2025 9:37 PM

बर्नपुर.

बर्नपुर और आसपास के आदिवासी समुदाय के युवाओं की ठेका कर्मचारी के रूप में नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को आदिवासी स्टूडेंट्स एंड यूथ फोरम आसनसोल-दुर्गापुर के प्रतिनिधिमंडल ने सेल-आईएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआईसी) को ज्ञापन सौंपा. फोरम का आरोप है कि वर्ष 2006 में इस्को स्टील प्लांट के सेल में विलय के बाद भी स्थानीय आदिवासी जमीनदाताओं को ठेका श्रमिक की नौकरी नहीं दी गई. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मार्च में कार्यपालक निदेशक को पत्र सौंपा गया था, उसके बाद अप्रैल में योग्य आदिवासी युवक-युवतियों की सूची सौंपी गई. अगस्त में संयुक्त श्रमायुक्त, पश्चिम बंगाल कार्यालय को भी मांग पत्र दिया गया और केंद्रीय श्रमायुक्त को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. फोरम ने मांग की है कि आईएसपी के दूसरे चरण के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण कार्यों में योग्य आदिवासी युवक-युवतियों को ठेका श्रमिक के रूप में नियुक्त किया जाए. उनका कहना है कि लंबे समय से हो रही अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है