एडीपीसी के पुलिस दिवस समारोह के तहत पौधरोपण, पहल हरित रानीगंज
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) की ओर से पुलिस दिवस समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं.
रानीगंज.
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) की ओर से पुलिस दिवस समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. इस सिलसिले की कड़ी में रानीगंज ट्रैफिक विभाग ने पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण पहल की. रानीगंज ट्रैफिक विभाग के प्रभारी अनंत राय के नेतृत्व में सियारसोल राज हाइ स्कूल परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के प्रोजेक्ट मैनेजर मृत्युंजय मंडल के तत्वावधान में आयोजित किया गया. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे. मृत्युंजय मंडल ने कहा कि यह अभियान राज हाइ स्कूल, उसके एनएसएस विभाग और रानीगंज ट्रैफिक विभाग का संयुक्त प्रयास है. पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सिर्फ पेड़ लगाना ही काफी नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है. स्कूल के विद्यार्थी नियमित रूप से ऐसे अभियानों में भाग लेते हैं. यह भी उल्लेख किया कि रानीगंज पुस्तक मेले में विद्यार्थियों ने ‘ग्रीन रानीगंज’ बनाने की शपथ ली थी. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि रानीगंज व आसनसोल-दुर्गापुर भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में गिने जाते हैं और इस प्रदूषण को घटाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पौधे लगाना है. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और रानीगंज को हरा-भरा बनाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
